हिमाचल प्रदेश : जाली एम फार्म बनवाकर करते थे मोटी कमाई, सरकारी खजाने को लगा रहे लाखों का चूना

By: Ankur Thu, 22 Oct 2020 9:04:10

हिमाचल प्रदेश : जाली एम फार्म बनवाकर करते थे मोटी कमाई, सरकारी खजाने को लगा रहे लाखों का चूना

कई लोग कुछ ऐसे आपराधिक काम करते हैं जिसका सीधा असर सरकारी खजाने पर पड़ता हैं। हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने होशियारपुर रोड पर कारवाई करते हुए जाली माइनिंग (एम) फार्म बनाने का भंडाफोड़ किया हैं। पुराना होशियारपुर रोड पर पुलिस ने बुधवार देर रात जाली एम फार्म बनाकर सरकारी खजाने को लाखों का चूना लगा रहे एक युवक को पकड़ा है। पुराना होशियारपुर रोड स्थित कार्यालय से कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर व दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की आगामी छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार डीएसपी रमाकांत ठाकुर बुधवार रात पुलिस टीम के साथ गश्त पर पुराना होशियारपुर रोड पर मौजूद थे। इस दौरान डीएसपी ने एक बिल्डिंग में छापा मारकर जाली एम फार्म बना रहे युवक को रंगे हाथों दबोचा। पुलिस ने मौके से कंप्यूटर सहित स्कैनर, मोबाइल फोन सहित दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं।

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक जाली एम फार्म बनाकर खनन माफिया के लोगों को देता था। आरोपी युवक की पहचान विक्रम निवासी गांव सिंहपुर तहसील अरनीवाला जिला फाजिल्का पंजाब के रूप में हुई है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि खड्डों-नदियों से खनन सामग्री भरते समय लीज होल्डर एम फार्म देता है। इससे सरकार का खजाना भी भरता है, लेकिन अवैध खनन करने वाले पुलिस से बचने के लिए जाली एम फार्म बनवाकर मोटी कमाई करते हैं।

ये भी पढ़े :

# पंजाब : पत्नी और दो बच्चों को गोली मारकर पति ने भी की खुदकुशी, कर्ज बना मौत का कारण, सुसाइड नोट में नौ लोगों के नाम

# उत्तरप्रदेश : गांव के तीन युवकों ने किया युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

# राजस्थान : जिस कमरे में तिजोरी चोरों ने उसी कमरे का तोडा ताला, न फुट प्रिंट न ही फिंगर प्रिंट

# राजस्थान : बेकाबू ट्रेलर ने घर में घुसकर उजाड़ी दुनिया, पत्नी सुनीता की हुई मौत, खुद अस्पताल में भर्ती पति

# आगरा : गेस्ट हाउस में प्रेमी ने की थी बेल्ट से गला घोंटकर महिला की हत्या, पुलिस ने कसा सबूतों का शिकंजा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com